दस लाख से अधिक श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर हुआ 104 करोड़ रुपये ,मुख्यमंत्री योगी जी कहाँ कामगारों को इस दुःख भरी संकट में सहायता जरुरी
- सरकार ने 1000 -1000 हजार रुपये 1048166 श्रमिकों के खाते में की जमा
- योगी जी ने कहाँ लगातार तीन महीने तक श्रमिकों के खाते में डाली जाएँगी पैसे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है की 1048166 श्रमिकों और कामगारों के खाते में 104 करोड़ 82 लाख रुपए ट्रांसफर किया गया है ,सरकार ने श्रमिकों को एक हजार रुपए तीन महीनो तक प्रदान कर रही है।
प्रदेश सरकार ने फैसला की है ,कि आपदा राहत सहायता योजना के तहत लॉकडाउन बढ़ने के साथ श्रमिकों
को तीन महीनो 1000 -1000 हजार रुपये श्रमिकों के खाते में डाले जायेंगे। इसी के तहत अप्रैल ,मई माह के बाद शनिवार को 10 लाख 48 हजार 166 श्रमिकों के खाते में 1000 -1000 हजार रुपये डाल दिए गए है।
उन्होंने ये भी कहा है की लॉकडाउन तो खुल गया है लेकिन अभी भी श्रमिकों को पूरी तरह भवन निमार्ण कार्य
नहीं मिल पा रहा है ,जिसके कारण श्रमिकों को अपने परिवार का पालन पोषण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में श्रमिकों को 1000 -1000 रुपये देने का ऐलान किया है ,यही नहीं सरकार ने बाल श्रमिकविद्या धन योजना भी शुरू किया है ,इसके तहत सरकार इन बच्चो का पढाई का खर्च उठाएगी ,और हर माह 1000 से 1200 रुपये
सहयोग देंगी। यही नहीं चयनित बच्चो के परिवार वालो को भी लाभ मिलेंगी और इस योजना से जोड़ा जायेगा।
1 Comments
Kar PUC Model Paper 2021 Download
ReplyDelete1st PUC Model Question Paper 2021
Kar II PUC Model Paper 2021
Puc Model Paper 2021
Question Bank - PUE
www.pue.kar.nic.in
pue.kar.nic.in Model Question Paper