गोरखपुर समाचार ब्यूरो
हरियाणा के एक युवक ने फेसबुक पर किया प्यार और शादी करने के लिए शाहपुर क्षेत्र की रहने वाली किशोरी को अगवा कर लिया। खोजबीन के बाद परिवार के लोगों ने किशोरी जिस दुकान पर काम करती थी उसके मालिक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा दिया। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
शाहपुर की रहने वाली किशोरी इलाके की एक दुकान पर काम करती थी। जो 31 अगस्त को वह अपने घर से दुकान जाने के लिए निकली, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी तो परिवार वालों को चिंता होने लगी और उस लड़की की मोबाइल बंद होने पर परिवार के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। खोजबीन के बाद पता न चलने पर घरवालों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए दुकान मालिक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने दुकानदार से पूछताछ की तो वह किशोरी के बारे में जानकारी होने की दलील देने लगा।
0 Comments